Page Loader
मैकबुक के लिए ऐपल इस साल लॉन्च करेगी M3 चिपसेट, जानिए इसकी खासियत 
M3 चिपसेट से बेहतर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर की उम्मीद है (तस्वीर: ट्विटर/@TechTravie)

मैकबुक के लिए ऐपल इस साल लॉन्च करेगी M3 चिपसेट, जानिए इसकी खासियत 

May 15, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इस साल के अंत तक अपने नए मैकबुक को M3 सीरीज के चिप्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर मार्क गुरमैन के अनुसार, M3 सीरीज के प्रोसेसर वर्तमान के M2 सीरीज प्रोसेसर की तुलना में अधिक शक्तिशाली होंगे। इन्हें ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की चिप निर्माण प्रक्रिया 3nm का उपयोग करके बनाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के अगली पीढ़ी के प्रोसेसर अधिक CPU और GPU कोर को सपोर्ट करेंगे।

खासियत

M3 प्रो चिपसेट में होंगे 12-कोर CPU

मार्क गुरमैन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऐपल M3 चिपसेट की टेस्टिंग 12-कोर CPU और 18-कोर GPU के साथ कर रही है। ऐसा कहा जाता है कि M3 प्रो चिपसेट वह प्रोसेसर होगा, जिससे मैकबुक प्रो और मैक स्टूडियो को पावर देने की उम्मीद है। M3 प्रो चिपसेट में 12-कोर CPU और 18-कोर GPU के साथ 36GB तक की इंटीग्रेटेड मेमोरी होगी, जिसके कारण M3 चिपसेट से बेहतर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर प्रदर्शन देने की उम्मीद है।