Page Loader
ऐपल इस साल लॉन्च करेगी अपने AI फीचर्स, CEO टिम कुक ने की पुष्टि
ऐपल इस साल अपने AI फीचर्स लॉन्च करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल इस साल लॉन्च करेगी अपने AI फीचर्स, CEO टिम कुक ने की पुष्टि

Feb 02, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

दुनिया की टेक दिग्गज कंपनियां तेजी से अपने डिवाइसों को शक्तिशाली बनाने के लिए उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही हैं। अब ऐपल ने भी घोषणा की है कि इस साल उसके उत्पाद में AI फीचर्स को जोड़ दिया जाएगा। बीते दिन (1 फरवरी) ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि कंपनी जेनरेटिव AI सॉफ्टवेयर फीचर्स पर काम कर रही है जो इस साल के अंत में ग्राहकों तक पहुंच जाएगी।

फीचर्स

iOS 18 में मिलेंगे AI फीचर्स

ऐपल के आगामी AI फीचर्स सबसे पहले उसके iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल सकते हैं, जिसे कंपनी इसी साल लॉन्च करने वाली है। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के इतिहास में सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी कौन-कौन से AI फीचर्स को iOS 18 में दे सकती है।

फीचर्स

इनमें भी मिल सकते हैं AI फीचर्स

कंपनी के पास इस वर्ष के अंत में अपने iOS, आईपैडOS और मैकOS जैसे सॉफ्टवेयर प्लेफॉर्म में AI को एकीकृत करने की महत्वाकांक्षी योजना है। कुक ने बीते दिन कहा, "मुझे सिर्फ इतना कहना है कि मुझे लगता है कि जेनरेटिव AI और AI के साथ ऐपल के लिए बहुत बड़ा अवसर है।" कंपनी इसी साल लॉन्च होने वाली आईफोन 16 सीरीज में भी iOS 18 के अतिरिक्त कई AI फीचर्स दे सकती है।