ऐपल अगले साल लॉन्च करेगी फोल्डेबल आईफोन, इतनी हो सकती है कीमत
क्या है खबर?
ऐपल इन दिनों अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है, जो 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।
विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, यह प्रीमियम बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा और इसकी कीमत 2,000 डॉलर (लगभग 1.75 लाख रुपये) से अधिक हो सकती है।
ऐपल फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन को अंतिम रूप देने में जुटी है और 2026 की चौथी तिमाही तक बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।
फीचर्स
फोल्डेबल आईफोन के संभावित फीचर्स
इस फोल्डेबल आईफोन में 7.8-इंच की 'क्रीज-फ्री' इंटरनल डिस्प्ले और 5.5-इंच की बाहरी डिस्प्ले होगी।
फोन फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9 से 9.5 मिमी और अनफोल्ड होने पर 4.5 से 4.8 मिमी हो सकती है। टाइटेनियम मिश्र धातु से बना यह डिवाइस मजबूत हिंज सिस्टम के साथ आएगा।
इसमें डुअल-लेंस रियर कैमरा और फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। दिलचस्प बात यह है कि इसमें फेस ID की जगह टच ID साइड बटन दिया जा सकता है।
योजनाएं
ऐपल AI तकनीक और भविष्य की योजनाएं
ऐपल इस फोल्डेबल आईफोन को एक AI-संचालित फोन के रूप में पेश कर सकती है, जो बड़ी स्क्रीन पर बेहतर मल्टी-टास्किंग अनुभव देगा।
कंपनी की योजना इस साल की दूसरी तिमाही में इसके डिजाइन को अंतिम रूप देने और तीसरी तिमाही में परियोजना को आधिकारिक रूप से शुरू करने की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 के अंत तक इसका उत्पादन शुरू हो सकता है और 2027 की शुरुआत में यह बाजार में आ सकता है।