Page Loader
ऐपल WWDC 2023 में लॉन्च कर सकती है 15-इंच मैकबुक एयर, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
15-इंच मैकबुक एयर में M2 चिप चिपसेट दिया जा सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल WWDC 2023 में लॉन्च कर सकती है 15-इंच मैकबुक एयर, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

May 22, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले महीने आयोजित होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने 15-इंच के मैकबुक एयर को लॉन्च कर सकती है। आगामी मैकबुक एयर 15-इंच मॉडल उन लोगों के लिए एक नया ऑप्शन होगा, जो प्रो मॉडल पर अधिक पैसा खर्च किए बिना बड़े-डिस्प्ले-आकार और हल्के वजन वाला मैकबुक चाहते हैं। यह 13-इंच मैकबुक एयर के एक बड़े वेरिएंट की तरह होगा, जिसमें कैमरा नॉच, पतले बेजेल्स और एक फ्लैट डिजाइन होगा।

फीचर्स

15-इंच मैकबुक एयर के फीचर्स

ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, मैकबुक एयर 15-इंच लैपटॉप में एक M2 चिप चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके एक हाई एंड मॉडल के भी लॉन्च होने की संभावना है, जो ऐपल के सिलिकॉन M2 प्रो चिपसेट से लैस होगा। टॉम्स गाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग लैपटॉप की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) से 1,499 डॉलर (लगभग 1.24 लाख रुपये) के बीच होगी।