ऐपल पेश करेगी M5 चिपसेट वाला विजन प्रो हेडसेट, अगले साल शुरू होगा उत्पादन
टेक दिग्गज ऐपल अपने विजन प्रो हेडसेट का एक उन्नत वेरिएंट बना रही है। इस बात की जानकारी ऐपल के प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने दी है। कुओ के अनुसार, इस नए हेडसेट का उत्पादन 2025 की दूसरी छमाही में बड़े पैमाने पर शुरू हो सकता है। बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए नए मॉडल में ऐपल की M5 चिपसेट को दिया जाएगा, जो हेडसेट की कार्यक्षमता को और बढ़ाएगी।
यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन प्रदर्शन
नए विजन प्रो हेडसेट में M5 चिपसेट की मौजूदगी से इसकी कंप्यूटिंग शक्ति में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है, जो ऐपल इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी। हालांकि, कुओ के अनुसार, अन्य हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने भी बताया कि ऐपल भविष्य में विजन प्रो में ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स को शामिल करने की योजना बना रही है, जिससे हेडसेट की कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
M5 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले विजन प्रो की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐपल ने जनवरी 2025 तक कुछ नए AI-संचालित सिरी फीचर्स को पेश करने की योजना बनाई है, जो संभावित मार्च रिलीज से पहले होंगे। ये अपडेट iOS 18.3 का हिस्सा हो सकते हैं, जिसे 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।