
ऐपल iOS 19 में देगी खास AI फीचर, आईफोन की बैटरी चलेगी लंबी
क्या है खबर?
ऐपल आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने जा रही है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, iOS 19 अपडेट में एक नया AI-संचालित फीचर जोड़ा जा सकता है, जो बैटरी की खपत को स्मार्ट तरीके से नियंत्रित करेगा।
यह फीचर खासतौर पर आईफोन 17 के लिए तैयार किया गया है, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन हो सकता है और जिसमें छोटी बैटरी होने की संभावना है।
काम
कैसे काम करेगा यह फीचर?
नया AI फीचर आईफोन से बैटरी उपयोग का डाटा एकत्र करेगा और यह समझेगा कि किन एप्लिकेशन और सुविधाओं की बिजली खपत कब कम करनी है। इससे फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी।
iOS 19 में एक संकेतक भी जोड़ा जाएगा, जो बताएगा कि आईफोन को पूरी तरह चार्ज होने में कितना समय लगेगा। यह फीचर एंड्रॉयड के एडेप्टिव बैटरी जैसा काम करेगा जो 2018 में पेश किया गया था।
फायदा
सभी iOS 19 डिवाइस को मिलेगा फायदा
यह फीचर खासतौर पर आईफोन 17 को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, लेकिन ब्लूमबर्ग के मुताबिक iOS 19 वाले सभी आईफोन को इसका लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल इस अपडेट को जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पेश कर सकता है और फिर सितंबर में आम लोगों के लिए जारी किया जाएगा।
iOS 19 में बड़े स्तर पर डिजाइन बदलाव भी देखे जा सकते हैं, जिससे यूजर अनुभव और बेहतर होगा।