ऐपल वॉच X को इसी साल करेगी लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल अपने ऐपल वॉच X समेत कई डिवाइसों को लॉन्च करने वाली है। इसके डिजाइन में स्लिम डाउन बॉडी और नया मैग्नेटिक बैंड अटैचमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है। कंपनी इस ऐपल वॉच को अप्रैल या सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। ऐपल अपनी आगामी वॉच में एक बड़ी बैटरी दे सकती है, जो संभवत 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम होगी।
इन फीचर्स के साथ आ सकती है वॉच
ऐपल ने बीते कुछ वर्षों में ऐपल वॉच के प्रोसेसर स्पीड में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और कंपनी आगामी वॉच को S10 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इस वॉच में हाई ब्लड प्रेशर और स्लीप एपनिया का पता लगाने के लिए खास सेंसर दे सकती है। घड़ी नींद और सांस लेने के पैटर्न का उपयोग करके अनुमान लगाएगी यूजर को नींद से जुड़ी कोई समस्या है या नहीं और वह डॉक्टर को दिखाने का सलाह देगी।
ये फीचर्स भी वॉच में होंगे मौजूद
ऐपल वॉच X में मिलने वाला ब्रेड प्रेशर सेंसर यूजर को बताया कि उनका ब्लड प्रेशर ऊपर की ओर बढ़ रहा है और वह समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेने के लिए भी बताता रहेगा। इसमें टेंपरेचर सेंसर, फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन, कार्डियक फिटनेस नोटिफिकेशन समेत कई अन्य फीचर्स भी शामिल होंगे। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल भविष्य की ऐपल वॉच में ब्लड ग्लूकोज सेंसर दे सकती है, जो शॉर्ट-वेव इंफ्रारेड का उपयोग कर खून में ग्लूकोज की मात्रा जान सकेगा।