ऐपल वॉच को यूजर्स जल्द आईफोन के साथ-साथ अन्य डिवाइसों से कर सकेंगे कनेक्ट- रिपोर्ट
ऐपल वॉच दुनियाभर में उपयोग की जाने वाले सबसे लोकप्रिय स्मार्ट वॉच में से एक है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल वॉच यूजर्स जल्द ही एक साथ एक से अधिक ऐपल डिवाइस को ऐपल वॉच के साथ सिंक करने में सक्षम होंगे। अभी यूजर्स अपनी ऐपल वॉच को एक समय में केवल एक ही डिवाइस के साथ सिंक कर सकते हैं। नया फीचर आने के बाद ऐपल वॉच को यूजर्स आईफोन के साथ-साथ अन्य डिवाइसों से कनेक्ट कर सकेंगे।
इन डिवाइसों से कनेक्ट कर ऐपल वॉच
टिपस्टर 941 के अनुसार, ऐपल जल्द ही अपने वॉच पर डिवाइस सिंक करने की सीमा को समाप्त कर सकती है और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पेश कर सकती है। नए फीचर के साथ ऐपल वॉच कई iOS, आईपैडOS और मैक डिवाइसों में सिंक होगी। टिपस्टर ने यह नहीं बताया है कि आगामी फीचर के साथ वॉच को कई डिवाइसों के साथ कैसे कनेक्ट किया जा सकेगा। फिलहाल ऐपल की ओर से इस फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।