
ऐपल वॉच पर यूट्यूब वीडियोज देख सकते हैं आप, यह है तरीका
क्या है खबर?
अगर आप ऐपल वॉच यूजर हैं, तो इसमें मिलने वाले ढेरों स्मार्ट फीचर्स से परिचित होंगे।
अब इनकी लिस्ट में एक और फंक्शन शामिल हो गया है यूजर्स वियरेबल की स्क्रीन पर यूट्यूब वीडियोज देखे जा सकते हैं।
ऐपल ऐप स्टोर में इस फंक्शनैलिटी से जुड़ी एक ऐप वॉचट्यूब लिस्ट हुई है। नई ऐप की मदद से यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर यूट्यूब कंटेंट देख पाएंगे।
आइए जानते हैं कि यह ऐप कैसे काम करेगी।
फीचर्स
ऐपल वॉच में मिलते हैं ढेरों एडवांस्ड फीचर्स
ऐपल वॉच की मदद से यूजर्स अपनी फिटनेस और हेल्थ ट्रैक कर सकते हैं और इसमें ढेरों एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा वॉच की मदद से कॉल रिसीव करने, मेसेज भेजने या म्यूजिक सुनने जैसे काम भी आसान हो जाते हैं।
वॉच में दिए गए ढेरों सेंसर्स की मदद से यूजर्स के मूवमेंट्स ट्रैक किए जाते हैं और उन्हें रियल-टाइम में हेल्थ पैरामीटर्स दिखाए जाते हैं।
अब नया मल्टीमीडिया फंक्शन ऐप के जरिए इसका हिस्सा बना है।
ऐप
आसान है नई वॉचट्यूब ऐप का इस्तेमाल
वॉचट्यूब ऐप को सेटअप करने के लिए ऐपल वॉच पर किसी खास प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स अपने वियरेबल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद वीडियोज प्ले कर पाएंगे।
अगर आपकी वॉच किन्हीं इयरबड्स या इयरफोन्स से कनेक्टेड नहीं है, तो ऑडियो आउटपुट के लिए ऐपल वॉच में मिलने वाले इनबिल्ट स्पीकर की मदद ली जाएगी।
इस तरह बिना मोबाइल डिवाइस या PC के यूट्यूब का ऐक्सेस मिलेगा।
इंटरफेस
चार हिस्सों में बांटा गया है ऐप इंटरफेस
वॉचट्यूब ऐप के इंटरफेस को चार हिस्सों में बांटा गया है, जिनमें होम, सर्च, लाइब्रेरी और सेटिंग्स शामिल हैं।
होम सेक्शन में यूजर्स को ट्रेंडिंग यूट्यूब वीडियोज दिखाए जाएंगे।
यूजर्स को चैनल्स सब्सक्राइब करने और वीडियोज बाद में देखने के लिए सेव करने का विकल्प मिलेगा।
हालांकि, इस ऐप की एक लिमिट है, जिसके चलते वॉचट्यूब लाइब्रेरी लोकल रहती है और इसे यूट्यूब अकाउंट से सिंक (Sync) नहीं किया जा सकता है।
विकल्प
बड़ी स्क्रीन पर ऐसे देख सकते हैं वॉचट्यूब वीडियो
अगर आप अपनी ऐपल वॉच में दिख रहा यूट्यूब वीडियो आईफोन या आईपैड पर देखना चाहते हैं, तो QR कोड के जरिए इसका विकल्प भी दिया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बिल्ट-इन सर्च फीचर ऐपल वॉच सीरीज 7 कीबोर्ड के साथ अच्छे से काम करता है, इसके अलावा यूजर्स बोलकर भी वीडियोज सर्च कर सकते हैं।
मेन यूट्यूब ऐप की तरह वॉचट्यूब सर्च में भी चैनल्स और वीडियोज से जुड़े टॉप रिजल्ट्स दिखाए जाते हैं।
अपग्रेड
जल्द मिल सकता है ऑडियो-ओनली फीचर
वॉचट्यूब ऐप डिवेलपर की योजना आने वाले दिनों में इसे ऑडियो-ओनली फीचर देने की है।
इस फीचर के साथ यूजर्स केवल यूट्यूब कंटेंट का ऑडियो अपनी वॉच के जरिए सुन पाएंगे।
अगर आपके पास किसी भी नए-पुराने मॉडल की ऐपल वॉच है, तो आप यह ऐप आजमाकर देख सकते हैं।
डिवेलपर ने भरोसा दिया है कि यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर अगले अपडेट्स में इसमें कई सुधार किए जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अपनी स्मार्टवॉच का लाइट वर्जन ऐपल वॉच SE भी ऑफर करती है। भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, डिस्काउंट्स पर इससे कम कीमत में वॉच खरीदी जा सकती है।