LOADING...
ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 बड़े डिस्प्ले के साथ हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये अन्य फीचर्स 
ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 बड़े डिस्प्ले के साथ हो सकती है लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 बड़े डिस्प्ले के साथ हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये अन्य फीचर्स 

Aug 06, 2025
06:05 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इस साल सितंबर में अपने ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले वॉच के डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, नई वॉच में 422 x 514 पिक्सल रेजोल्यूशन का डिस्प्ले मिल सकता है, जो मौजूदा अल्ट्रा 2 से थोड़ा बड़ा है। यह स्क्रीन बेजल को पतला कर के दी जा सकती है, जबकि वॉच का केस साइज पहले जैसा ही रह सकता है।

फीचर्स

अल्ट्रा 3 में मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड

अल्ट्रा 3 में सेहत और कनेक्टिविटी से जुड़े कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी, नई तेज और चमकदार स्क्रीन, नई चिप और हाई ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें 5G रेडकैप सपोर्ट भी हो सकता है, जो वियरेबल्स के लिए खास तौर पर बना एक कम पावर वाला सेलुलर नेटवर्क है। ये सभी बदलाव इस स्मार्टवॉच को एक बड़ा अपग्रेड बना सकते हैं।

अन्य 

हाई ब्लड प्रेशर अलर्ट और अन्य नई सुविधाएं

ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 में हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में यूजर को अलर्ट मिलेगा, लेकिन यह कोई डायरेक्ट माप नहीं देगी। यह फीचर सिर्फ शुरुआती चेतावनी के रूप में काम करेगा, जैसे अभी स्लीप एपनिया डिटेक्शन करता है। इसके अलावा, ऑफ-ग्रिड मैसेजिंग और अन्य बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि अल्ट्रा 3 का अनावरण आईफोन 17 सीरीज के साथ इसी साल के अंत में किया जाएगा।