Page Loader
ऐपल वॉच सीरीज 10 बड़ी स्क्रीन के साथ पतले डिजाइन में हो सकती है लॉन्च
ऐपल वॉच सीरीज 10 बड़ी स्क्रीन के साथ होगी लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल वॉच सीरीज 10 बड़ी स्क्रीन के साथ पतले डिजाइन में हो सकती है लॉन्च

Jul 08, 2024
12:14 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल अपने ऐपल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च करने वाली है। आगामी वॉच सीरीज को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां कुछ लीक रिपोर्ट्स से सामने आ चुकी हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल वॉच सीरीज 10 में बड़ी स्क्रीन, पतला डिजाइन और पिछले अन्य मॉडल्स की तुलना में तेज प्रदर्शन मिलेगा।

फीचर्स

2 इंच की मिलेगी डिस्प्ले 

ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल वॉच सीरीज 10 मॉडल का कोडनेम N217 और N218 है। इन दोनों मॉडल में पहले से बड़ी स्क्रीन होंगी। बड़े मॉडल में 2 इंच का डिस्प्ले होगी, जो ऐपल वॉच अल्ट्रा की 1.93 इंच की स्क्रीन से थोड़ी बड़ी है। ऐपल वॉच सीरीज 10 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 दोनों में ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर होगा, जिससे भविष्य में वॉच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ा जा सकेगा।

फीचर्स

हेल्थ फीचर्स में होगी देरी

बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल वॉच सीरीज 10 के हेल्थ फीचर्स में रक्तचाप की निगरानी और स्लीप एपनिया का पता लगाना शामिल होगा। हालांकि, ऐपल को इन फीचर्स के लिए अभी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि टेस्ट में रक्तचाप फीचर गलत साबित हुई है, जिससे इसके रिलीज में देरी हो सकती है। आगामी वॉच सीरीज के लॉन्च तिथि को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।