ऐपल विजन प्रो 3 बैटरी मॉडल्स में होगा उपलब्ध, फर्मवेयर लीक से हुआ खुलासा
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इस साल WWDC इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो को पेश किया था। ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने हाल ही में बैक-एंड जारी किया है, जो विजन प्रो के फर्मवेयर अपडेट के बारे में जानकारी देता है। लीक के अनुसार, ऐपल विजन प्रो में बैटरी मॉडल A2781 मौजूद है। हालांकि, फर्मवेयर में 2 अन्य विजन प्रो बैटरी मॉडल (A2988 और A2697) का भी उल्लेख किया गया है।
ऐपल विजन प्रो के फीचर्स
ऐपल विजन प्रो में एक ग्लास फ्रंट और एक एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसमें 5 सेंसर और 12 कैमरे दिए गए हैं। इसमें दोनों आंखों के लिए एक 4K डिस्प्ले और एक कंप्यूटर है। डिवाइस का सिस्टम M2 चिपसेट का उपयोग करता है, लेकिन इसमें R1 नामक एक नई चिप भी दी गई है। विजन प्रो की शुरुआती कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) है और इसके लिए एक अलग बैटरी पैक की आवश्यकता होती है।