ऐपल विजन प्रो यूजर्स को मिला स्पाटीयल पेर्सोना अवतार, जानें इसकी खासियत
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐपल विजन प्रो में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में स्पाटीयल पेर्सोना अवतार को यूजर्स के लिए पेश किया है, जो अकेलापन कम महसूस कराने में मदद करता है। यह नया फीचर अवतारों को उनकी प्रतिबंधित विंडो से बाहर निकालता है और उन्हें वर्चुअल स्पेस में आपके ठीक बगल में रखता है।
नए फीचर की खासियत
इस नए फीचर एक साथ ऐपल विजन प्रो के यूजर्स शेयरप्ले पर मूवी देख सकते हैं या गेम खेल सकते हैं जैसे कि आपके दोस्त आपके बगल में हों। यह फीचर अधिकतम 5 प्रतिभागियों के साथ काम करती है और यह आज से विजन प्रो पर विजनOS 1.1 या बाद के संस्करण चलाने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। ऐपल का कहना है कि हर कोई अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट को समायोजित करने में सक्षम होगा।
ऐपल विजन प्रो में हैं 12 कैमरे
ऐपल विजन प्रो का सिस्टम M2 चिपसेट का उपयोग करता है, लेकिन इसमें R1 नामक एक नई चिप भी दी गई है। डिवाइस में एक ग्लास फ्रंट और एक एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसमें 5 सेंसर और 12 कैमरे दिए गए हैं। इसमें दोनों आंखों के लिए डिस्प्ले है, जो काफी शार्प है और 4K रेजोल्यूशन में वीडियो डिलीवर कर सकती है। डिवाइस के लिए एक अलग बैटरी पैक की आवश्यकता होती है।