ऐपल विजन प्रो का पासवर्ड खुद रिसेट नहीं कर सकते यूजर, जाना पड़ेगा स्टोर
क्या है खबर?
ऐपल ने लंबे इंतजार के बाद इसी महीने विजन प्रो की बिक्री शुरू की है। अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक जरूरी बात जान लें।
अगर आप लाखों की कीमत वाले इस डिवाइस के पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको फिर से ऐपल स्टोर जाना पड़ेगा या इस डिवाइस को स्टोर पर भेजना पड़ेग।
आप आईफोन या दूसरे डिवाइस की तरह घर बैठे पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकते।
प्रक्रिया
आगे चलकर बदल सकती है प्रक्रिया
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल इसे खरीदने वाले ग्राहकों को बता रही है कि उन्हें पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऐपल स्टोर आना पड़ेगा।
इसके बाद ऐपल पासवर्ड रिसेट करेगी और फिर यूजर इस डिवाइस को दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इससे आपका डाटा डिलीट हो जाएगा।
माना जा रहा है कि आगे चलकर यह प्रक्रिया बदल सकती है और कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये मौजूदा डिवाइस में भी यह फीचर दे सकती है।
पासवर्ड
अभी पासवर्ड भूलने पर क्या होता है?
अब अगर कोई यूजर ऐपल विजन प्रो में कई बार गलत पासवर्ड डालता है तो यह डिसेबल हो जाता है।
इसके थोड़ी देर बाद तक यूजर को इंतजार करना पड़ता है। इंतजार के बाद ही वह दोबारा कोशिश कर सकता है। अगर फिर भी यह अनलॉक नहीं होता है तो ऐपल स्टोर पर जाने या इस डिवाइस को भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बता दें कि इसकी कीमत करीब 2.90 लाख रुपये है।