Page Loader
ऐपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में करेगी बदलाव, इस तरह होगा अब नामकरण
ऐपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में करेगी बदलाव (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में करेगी बदलाव, इस तरह होगा अब नामकरण

May 29, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

ऐपल जल्द ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के नाम बदलने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब वर्जन नंबर की जगह साल के हिसाब से नाम रखेगी। यानी iOS 19 की जगह अब iOS 26 नाम होगा, क्योंकि अपडेट 2026 में आएगा। यह नामकरण तरीका कारों जैसा होगा, जहां मॉडल वर्ष के अनुसार तय होता है। यह बदलाव सभी OS जैसे iOS, आईपैडOS, मैकOS, और वॉचOS में किया जाएगा।

 उद्देश्य 

नाम बदलने का उद्देश्य स्पष्टता लाना 

ऐपल के इस बदलाव का उद्देश्य अपने सभी OS के नामों को एक जैसी प्रणाली में लाना है। अभी iOS 18, वॉचOS 12 और विजनOS 2 जैसे अलग-अलग नंबरों से कई बार यूजर्स को भ्रम होता है। नए नियम से सभी सॉफ्टवेयर वर्जन 26 से शुरू होंगे, जिससे यूजर्स को याद रखना और समझना आसान होगा। इसके जरिए ऐपल अपने ब्रांडिंग और सॉफ्टवेयर अनुभव को ज्यादा सुसंगत और व्यवस्थित बनाना चाहता है।

घोषणा

WWDC इवेंट में होगी आधिकारिक घोषणा 

ऐपल अपने इस नामकरण बदलाव की आधिकारिक घोषणा वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में करेगी, जो 9 जून से शुरू हो रहा है। इस इवेंट में ऐपल अपने नए डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिखाएगा, जो विजन प्रो के सिस्टम से प्रेरित होंगे। इस इवेंट में दुनियाभर के डेवलपर्स और ऐपल यूजर्स जुड़ते हैं, जिससे यह बदलाव बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचेगा। ऐपल इससे एक बेहतर और स्पष्ट अनुभव देना चाहती है।