फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ऐप्पल लेकर आई 'शॉट ऑऩ आईफोन' चैलेंज, ऐसे लें भाग
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो ऐप्पल आपको बड़ा मौका देने जा रही है। कंपनी ने आईफोन से ली गई फोटो के लिए 'शॉट ऑन आईफोन' चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज में लोगों से आईफोन से ली गई तस्वीरों को मांगा गया है। अगर ये तस्वीरें सबसे अच्छी होंगी तो ऐप्पल दुनियाभर में अपने होर्डिंग्स और बिलबोर्ड पर इन तस्वीरों को इस्तेमाल करेगी। आइये जानते हैं 'शॉट ऑन आईफोन' चैलेंज क्या है और इसमें कैसे भाग लें।
क्या है 'शॉट ऑन चैलेंज'?
अगर आप इस चैलेंज में भाग लेना चाहते हैं तो आपको आईफोन से ली गई किसी भी तस्वीर को कंपनी के साथ शेयर करना होगा। यह तस्वीर किसी भी आईफोन से ली गई हो सकती है। इसके अलावा आईफोन से ली गई किसी भी तस्वीर को एडिट करने के बाद भी इस चैलेंज के लिए भेजा जा सकता है। इस चैलेंज के लिए तस्वीर भेजने की अंतिम तारीख 7 फरवरी, 2018 है।
तस्वीरें कहां भेजनी होंगी?
चैलेंज में भाग लेने के लिए आपको सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए कंपनी को तस्वीरें भेजनी होंगी। ट्विटर, इंस्टाग्राम और वीबो के जरिए तस्वीर भेजने के लिए #ShotOniPhone के साथ तस्वीर पोस्ट करनी होगी। इसके कैप्शन में आईफोन के मॉडल का नाम भी लिखना होगा। वहीं अगर ईमेल के जरिए तस्वीर भेजना चाहते हैं तो shotoniphone@apple.com पर फोटो को मेल कर सकते हैं। ध्यान रहे इस फोटो का नाम 'firstname_lastname_iphonemodel' फॉर्मेट में होना चाहिए।
फोटो भेजने के बाद क्या होगा?
तस्वीर भेजने के बाद ऐप्पल के 11 जजों वाला पैनल इन तस्वीरों को देखेगा। इस पैनल में व्हाइट हाउस के पूर्व फोटोग्राफर पेट सूजा भी शामिल होंगे। ये जज अलग-अलग पैमानों पर इन तस्वीरों को जज करेंगे और 10 सबसे बेहतरीन तस्वीरों को चुनेंगे। इस चैलेंज के विजेताओं की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। इसमें चुनी गईं 10 तस्वीरों को ऐप्पल ऑनलाइन विज्ञापनों के अलावा दुनियाभर के रिटेल स्टोर्स और अपने होर्डिंग्स पर इस्तेमाल करेगी।
एक साल तक ऐप्पल के पास होंगे तस्वीर के राइट्स
अगर आपकी तस्वीर को इस चैलेंज में चुन लिया जाता है तो ऐप्पल एक साल तक बिना कोई रॉयल्टी चुकाए इसका इस्तेमाल कर सकेगा। ऐप्पल के इस नियम पर विवाद भी हुआ था। कुछ लोगों ने कहा था कि ऐप्पल को चुनी गईं फोटो के फोटोग्राफर को इसके लिए पैसे चुकाने चाहिए। वहीं दूसरे लोगों ने कहा था कि यह चैलेंज शौकीन लोगों को मौका देने के लिए शुरू किया गया है।