ऐपल 'स्केरी फास्ट' इवेंट की हर लाइव अपडेट

ऐपल का स्केरी फास्ट इवेंट समाप्त हो चुका है। इससे जुड़ी हर अपडेट हम आप तक पहुंचा रहे थे। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
करीब 30 मिनट चला ऐपल का स्केरी फास्ट इवेंट समाप्त हो गया है। इसमें कंपनी ने M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिपसेट्स पेश किए। इसके अलावा 14 और 16 इंच मैकबुक प्रो के अपडेटेड वर्जन पेश किए। साथ ही 24 इंच के आईमैक की भी झलक दिखाई। ऐपल ने बताया कि इस इवेंट को आईफोन 15 से शूट किया गया था।
ऐपल ने M3 चिपसेट के साथ 24 इंच आईमैक को भी अपडेट किया है। यह अपने पहले वर्जन की तुलना में दोगुना तेज है। इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) रखी गई है। इसे आज से ऑर्डर किया जा सकता है और यह अगले हफ्ते उपलब्ध होगा।
14 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 1,599 डॉलर (लगभग 1.33 लाख रुपये) रखी गई है और 16 इंच के मैकबुक प्रो को 2,499 डॉलर (लगभग 2.08 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है। M3 और M3 प्रो चिपसेट वाले मॉडल अगले हफ्ते और M3 मैक्स चिपसेट वाले मॉडल अगले महीने उपलब्ध होंगे।
ऐपल ने नए 14 और 16 इंच मैकबुक प्रो लैपटॉप्स को नए स्पेस ब्लैक कलर में पेश किया है। कंपनी ने बताया कि इनका एनक्लोजर कस्टम अलॉय से बनाया गया है, जिसमें 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने 14 इंच वाले मैकबुक प्रो और 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को M3 प्रो चिपसेट के साथ उतारा है। लैपटॉप पर अधिक जटिल काम करने वाले यूजर्स के लिए M3 मैक्स मैकबुक पेश की गई है, जिसमें 128GB रैम मिलती है। M3 मैक्स चिपसेट वाले मैकबुक प्रो पर 4 हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले इस्तेमाल की जा सकती है।
ऐपल ने स्केरी फास्ट इवेंट में 14 और 16 इंच के नए मैकबुक प्रो लैपटॉप को पेश किया है। ये M3 चिप के साथ आएंगे। 14 इंच वाले लैपटॉप के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 'स्केरी फास्ट' है। इसमें नया एडवांस्ड थर्मल सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई चिप के साथ यह लैपटॉप M1 चिप वाले 13 इंच मैकबुक प्रो की तुलना में 60 प्रतिशत तेज है।
ऐपल ने इस इवेंट में नई M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप्स पेश की है। ये पर्सनल कंप्यूटर के लिए 3nm प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाई गई पहली चिप्स हैं। इनमें नया डायनामिक कैशे नामक कैशे सिस्टम दिया गया है, जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह GPU परफॉर्मेंस को नए स्तर पर ले जाएगा।
कंपनी इस साल आईमैक की 25वीं वर्षगांठ भी मना रही है। इससे पहले 2021 में M1 चिपसेट के साथ आईमैक को लॉन्च किया गया था। आज अगर कंपनी इसे M3 चिपसेट के साथ पेश करने की घोषणा करती है तो करीब 3 साल बाद आईमैक को कोई अपडेट मिलेगा।
ऐपल CEO टिम कुक के संबोधन के साथ इस इवेंट की शुरुआत हुई। संभावना है कि कंपनी इस इवेंट में अपने M3 सीरीज चिपसेट की घोषणा करेगी, जिसमें 4 (M3, M3 प्रो, M3 मैक्स और M3 अल्ट्रा) वेरिएंट के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
टेक दिग्गज ऐपल का स्केरी फास्ट इवेंट शुरू होने वाला है। इसे ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसमें कंपनी मैक प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।