Page Loader
ऐपल ने सिरी और बग को फिक्स करने के लिए iOS 16.4.1 अपडेट किया रिलीज
ऐपल चरणबद्ध तरीके से अपडेट को रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने सिरी और बग को फिक्स करने के लिए iOS 16.4.1 अपडेट किया रिलीज

Apr 08, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल ने आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए iOS 16.4.1 और आईपैडOS 16.4.1 अपडेट को जारी कर दिया है। अपडेट पुशिंग हैंड्स इमोजी के लिए स्किन टोन वेरिएशन जोड़ता है और उस समस्या को ठीक करता है, जिसके कारण वॉइस असिस्टेंट सिरी कुछ मामलों में प्रतिक्रिया नहीं देती थी। आपको जितनी जल्दी हो सके, इस नए अपडेट को इंस्टॉल करना चाहिए, क्योंकि यह सक्रिय रूप से पिछले अपडेट की कमजोरियों के एक फिक्स के साथ आता है।

प्रक्रिया

कैसे प्राप्त करें नया अपडेट?

iOS 16.4.1 और आईपैडOS 16.4.1 अपडेट को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन और मैक डिवाइस के सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग में जाने के बाद जनरल विकल्प पर क्लिक करें और अब सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प जाकर अपडेट की उपलब्धता चेक करें। अपडेट उपलब्ध होने पर उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें। कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपडेट को रोल आउट कर रही है, इसलिए आने वाले 1-2 दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।