ऐपल ने iOS 16.5.1 रैपिड सिक्योरिटी रिस्पांस अपडेट लिया वापस, सफारी ब्राउजर में आया बग
क्या है खबर?
ऐपल ने iOS 16.5.1, आईपैडOS 16.5.1 और मैकOS वेंचुरा 13.4.1 पर चलने वाले डिवाइसों के लिए आज सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया था।
हालांकि, सफारी ब्राउजर में एक बग आने के कारण कंपनी ने फिलहाल इस सिक्योरिटी अपडेट को वापस ले लिया है।
अपडेट इंस्टॉल करने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी कुछ अन्य वेबसाइटों तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इन समस्याओं की रिपोर्ट मिलने पर कंपनी ने अपडेट वापस लिया है।
समस्या
अपडेट इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को हो रही समस्या
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रैपिड सिक्योरिटी रिस्पांस अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सफारी ब्राउजर पर वेबसाइट सपोर्ट नहीं करने की चेतावनी देखने को मिली है।
बता दें, यह अपडेट ऐपल के नए रैपिड सिक्योरिटी रिस्पांस प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका सीधा उद्देश्य महत्वपूर्ण सिक्योरिटी को ठीक करना है।
यह सिक्योरिटी अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में मौजूद उन सिक्योरिटी से जुडी खामियों को दूर करता है, जो हैकर्स को डाटा चोरी करने की अनुमति दे सकता था।