Page Loader
ऐपल ने रोल आउट किया iOS 16.6 और आईपैडOS 16.6 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल
अपडेट डिवाइस की सुरक्षा त्रुटियों को भी दूर करेगा (तस्वीर: ट्विटर/@_esportscenter)

ऐपल ने रोल आउट किया iOS 16.6 और आईपैडOS 16.6 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

Jul 25, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए iOS 16.6 और आईपैडOS 16.6 सॉफ्टवेयर अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ऐपल के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी के न्यूरल इंजन, फाइंड माई सर्विस को प्रभावित करने वाली खामियों को ठीक करेगा। इसके साथ ही इसमें कर्नेल-स्तरीय पैच भी शामिल हैं, जो आईफोन और आईपैड यूजर्स के डिवाइस की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली त्रुटियों को दूर करेगा।

इंस्टॉल

कैसे इंस्टॉल करें यह अपडेट?

iOS 16.6, आईपैडOS 16.6, मैकOS 13.5, tvOS 16.6 और वॉचOS 9.6 का अपडेट अब संबंधित उपकरणों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। अपने किसी डिवाइस पर इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले संबंधित डिवाइस पर सेटिंग्स सेक्शन खोलें। अब जनरल विकल्प पर और उसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें। यहां दिख रहे डाउनलोड और इंस्टॉल विकल्प पर टैप या क्लिक करें और अपडेट के इंस्टॉल होने तक प्रतीक्षा करें।