एपिक के मुकदमे के खिलाफ ऐपल ने दिया जवाब, कोर्ट ने कही ये बात
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने बीते दिन कैलिफोर्निया के संघीय अदालत में एपिक गेम्स के आरोपों के खिलाफ अपना जवाब दाखिल किया है।
आईफोन निर्माता कंपनी ने संघीय न्यायाधीश से आग्रह किया है कि वह एपिक गेम्स द्वारा अवमानना का मामला दर्ज करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दे।
ऐपल ने एपिक द्वारा अपने उपकरण और तकनीकों को डेवलपर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराने के प्रयास की आलोचना की है।
मुकदमा
एपिक ने 2020 में किया था मुकदमा
ऐपल ने ओकलैंड में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज यवोन गोंजालेज रोजर्स के समक्ष दायर एक फाइलिंग में दलीलें दीं, जिन्होंने 2020 में एपिक के मुकदमे की अध्यक्षता की थी।
एपिक की तरफ से उस समय ऐपल पर उपभोक्ताओं द्वारा ऐप डाउनलोड करने और उनके भीतर लेनदेन के लिए भुगतान करने के तरीके पर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। ऐपल के नए जवाब को लेकर एपिक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
विवाद
ऐपल और एपिक के बीच विवाद
ऐपल के तीसरे पक्ष के भुगतान नियमों के खिलाफ एपिक गेम के साथ-साथ हाल ही में मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एक्स (ट्विटर) और मैच ग्रुप ने मामले में मुकदमा दायर किया है।
इन कंपनियों का दावा है कि ऐपल द्वारा बाहरी भुगतानों पर लिया जा रहा शुल्क प्रभावी रूप से पिछले नियमों को लागू रखता है।
ऐपल का दावा है कि उसने न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया है। उसकी नीति यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।