ऐपल शोधकर्ताओं ने पेश किया नया AI मॉडल, आईफोन में मिलेंगे फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी अपनी योजनाओं को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने हाल ही में एक नए मॉडल को पेश किया है।
ऐपल के शोधकर्ताओं ने 24 अप्रैल को हगिंग फेस मॉडल लाइब्रेरी पर 4 बहुत छोटे लैंग्वेज मॉडल की एक सीरीज OpenELM को जारी किया है। जारी किए गए ये मॉडल ओपन सोर्स हैं और डेवलपर्स के उपयोग के लिए तैयार हैं।
मॉडल्स
कंपनी पहले भी जारी कर चुकी है AI मॉडल्स
कंपनी ने पहले भी अन्य AI मॉडल जारी किए हैं, लेकिन इसने अपने प्रतिस्पर्धियों की तरह व्यावसायिक उपयोग के लिए कोई AI फाउंडेशन मॉडल जारी नहीं किया था।
ऐपल ने दिसंबर में MLX को लॉन्च किया, जो एक मशीन लर्निंग फ्रेमवर्क है और AI मॉडल को ऐपल सिलिकॉन पर बेहतर तरीके से चलाना आसान बनाता है।
इसने MGIE नामक एक इमेज एडिटिंग मॉडल भी जारी किया, जो लोगों को प्रॉम्प्ट के साथ फोटो ठीक करने देता है।
खासियत
OpenELM कितना है शक्तिशाली?
OpenELM अधिकांश हल्के AI मॉडल से भी छोटा है। इसके 4 आकार हैं: 27 करोड़ पैरामीटर; 45 करोड़ पैरामीटर; 1.1 अरब पैरामीटर; और 3 अरब पैरामीटर। पैरामीटर यह दर्शाते हैं कि मॉडल अपने प्रशिक्षण डाटासेट से निर्णय लेने में कितने वेरिएबल समझता है।
ऐसे छोटे मॉडल चलाने में सस्ते होते हैं और कंपनी भविष्य के आईफोन में इसका उपयोग कर कुछ AI फीचर्स दे सकती है। इसका उपयोग इमेज एडिट करने समेत अन्य कार्यों में हो सकेगा।