
ऐपल पॉडकास्ट ऐप iOS 17.4 के साथ खुद बनाएगी ट्रांसक्रिप्ट, जानें कैसे करेगी काम
क्या है खबर?
ऐपल ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.3 को रोलआउट किया था और अब आज (26 जनवरी) कंपनी ने iOS 17.4 का पहला डेवलपर बीटा जारी किया है।
iOS 17.4 में ऐपल के पॉडकास्ट ऐप के लिए ट्रांसक्रिप्ट फीचर होगा।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर पॉडकास्ट के पब्लिश होने के बाद एपिसोड के लिए खुद से ट्रांसक्रिप्ट तैयार करेगा।
इस ट्रांसक्रिप्ट को यूजर्स आसानी से पॉडकास्ट ऐप में देखने में सक्षम होंगे।
तरीका
कैसे देख सकेंगे ट्रांसक्रिप्ट पॉडकास्ट?
पॉडकास्ट ऐप में ट्रांसक्रिप्ट फीचर आने के बाद 'नाउ प्लेइंग' स्क्रीन पर एक नया 'कोट' आइकन दिखाई देगा।
इस आइकन पर क्लिक करते ही आप पॉडकास्ट के एपिसोड की ट्रांसक्रिप्ट देख सकेंगे।
ऐपल का कहना है कि जैसे ही एक एपिसोड चलता है, प्रत्येक शब्द को हाइलाइट किया जाता है, जिससे इसका अनुसरण करना आसान हो जाता है।
आप किसी खास हिस्से को सुनना शुरू करने के लिए लाइव ट्रांसक्रिप्ट में कहीं भी टैप कर सकते हैं।
सलाह
कंपनी ने पॉडकास्टरों को दी यह सलाह
ऐपल के अनुसार, लोगों के एक-दूसरे से बात करने वाले या संगीत वाले पॉडकास्ट में ट्रांसक्रिप्शन उतना अच्छा नहीं हो सकता है।
अगर कोई अपना स्वयं का पॉडकास्ट अपलोड करना चुनता है तो यह एक VTT या SRT फाइल होनी चाहिए।
ऐसे में पॉडकास्टरों को अपने एपिसोड को सही ढंग से ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए ऐपल की गुणवत्ता आवश्यकताओं का पालन करना होगा।
कोई पॉडकास्टर सटीकता के लिए ट्रांसक्रिप्शन को एडिट भी कर सकता है।