ऐपल नहीं अब यह कंपनी है दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टवॉच ब्रांड
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल से अब टॉप स्मार्टवॉच ब्रांड की बादशाहत छीन गई है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले 9 महीनों में हुआवे ने कलाई पर पहने जाने वाले उपकरणों की शिपमेंट में ऐपल को पीछे छोड़ दिया, जिसमें स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड दोनों शामिल हैं। ऐपल काफी लंबे समय तक इस श्रेणी में अग्रणी बनी रही, लेकिन अब वह चीन की दिग्गज कंपनी हुआवे के मुकाबले पीछे है।
इस तरह हुआवे ने ऐपल को पछाड़ा
हुआवे ने GT5 और GT5 प्रो जैसी नई स्मार्टवॉच के जरिए ऐपल को पीछे छोड़ा, जिसमें उन्नत हेल्थ फीचर्स हैं। हुआवे ने एशिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व में अपने उत्पादों को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से पेश किया, जिससे बिक्री बढ़ी। दूसरी ओर, ऐपल को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। हालांकि, सीरीज 10 स्मार्टवॉच ने कुछ बढ़त दिलाई, लेकिन हुआवे का प्रभाव बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐपल को नए डिजाइन और विचार लाने होंगे।
अन्य कंपनियां भी बना रहीं पहचान
शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियां भी स्मार्टवॉच बाजार में अपनी पहचान बना रही हैं। शाओमी की बैंड 9 और वॉच S सीरीज किफायती दामों पर बेहतरीन फीचर्स देती हैं, जो कई यूजर्स को आकर्षित करती हैं। वहीं, सैमसंग ने प्रीमियम और बजट दोनों प्रकार के विकल्प पेश किए हैं, जिससे वह स्मार्टवॉच श्रेणी में मजबूत प्रतिस्पर्धी बन चुकी है। हुआवे का बढ़ता दबदबा यह बताता है कि सफलता ग्राहकों की जरूरतें समझने और उन्हें पूरा करने में है।