Page Loader
ऐपल जल्द ही ऐपल इंटेलिजेंस में जोड़ सकती है गूगल जेमिनी
ऐपल इंटेलिजेंस में जल्द ही ऐपल जोड़ सकती है गूगल जेमिनी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल जल्द ही ऐपल इंटेलिजेंस में जोड़ सकती है गूगल जेमिनी

Feb 24, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

ऐपल अपने आईफोन, आईपैड और मैक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को बेहतर बनाने के लिए गूगल जेमिनी का उपयोग कर सकती है। अभी ऐपल OpenAI के AI मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन iOS 18.4 बीटा कोड में संकेत मिले हैं कि कंपनी अपने AI सिस्टम ऐपल इंटेलिजेंस में गूगल के जेमिनी को भी जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को सिरी और अन्य ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए अलग-अलग AI मॉडल चुनने का विकल्प मिल सकता है।

अनुभव 

सैमसंग की तरह ऐपल भी देगी AI का नया अनुभव 

सैमसंग के स्मार्टफोन और टैबलेट में कुछ AI फीचर गूगल जेमिनी से चलते हैं, जबकि बाकी इसके खुद के AI मॉडल से संचालित होते हैं। अब ऐपल भी इसी रास्ते पर चल सकता है। कंपनी के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि वे अपने सॉफ्टवेयर में कई AI मॉडल के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ऐपल अपने डिवाइस में गूगल जेमिनी को कब तक उपलब्ध कराएगी।

तुलना

सैमसंग और ऐपल के AI फीचर्स की तुलना जारी 

सोशल मीडिया पर ऐपल और सैमसंग के AI फीचर्स की तुलना लगातार हो रही है। कई लोगों का मानना है कि फिलहाल सैमसंग के AI फीचर ज्यादा उन्नत हैं, लेकिन अगर ऐपल अपने AI सिस्टम में गूगल जेमिनी को जोड़ता है, तो इसकी परफॉर्मेंस में सुधार हो सकता है। संभावना है कि यह अपडेट iOS 18 के भविष्य के अपडेट में आए। ऐपल iOS 19 के साथ सिरी के लिए अपना खुद का AI मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।