Page Loader
ऐपल कल जारी कर सकती है iOS 17.1 अपडेट, इन नए फीचर्स के मिलने की उम्मीद
ऐपल के नए iOS 17.1 अपडेट का लंबे समय से यूजर्स इंतजार कर रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@Jfreeg_)

ऐपल कल जारी कर सकती है iOS 17.1 अपडेट, इन नए फीचर्स के मिलने की उम्मीद

लेखन रजनीश
Oct 23, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

ऐपल के आईफोन के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 17.1 रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक तौर पर iOS 17.1 की रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे कल यानी 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह नया रिलीज कई नए फीचर्स, बग फिक्स और परफॉर्मेंस में सुधार पेश कर सकता है। जान लेते हैं कि नए अपडेट में क्या नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

एयरड्रॉप

एयरड्रॉप फीचर्स और फोटो शफल में मिलेंगे ये अपडेट

एयरड्रॉप फीचर में नए iOS 17.1 अपडेट के बाद डिवाइस रेंज के बाहर जाने के बाद भी इंटरनेट के जरिए ट्रांसफर की सुविधा जारी रहती है। यूजर्स के पास अब एयरड्रॉप ट्रांसफर के लिए वाई-फाई के साथ ही सेलुलर डाटा का उपयोग करने का भी विकल्प होगा। इसके फोटो शफल फीचर में लंबे से चल रही समस्या का भी समाधान नए अपडेट के साथ कर दिया जाएगा। अब यूजर्स फोटो शफल के लिए किसी खास एल्बम को सेलेक्ट कर पाएंगे।

म्यूजिक

ऐपल म्यूजिक अपग्रेड

iOS 17.1 में यूजर गाने, एल्बम और प्लेलिस्ट को फेवरेट बना सकते हैं। म्यूजिक ऐप में यूजर्स के पसंदीदा गानों को दिखाने के लिए नए फिल्टरिंग विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा प्लेलिस्ट को कस्टमाइज करने के लिए एक आर्टवर्क लाइब्रेरी उपलब्ध है। यूजर्स को उनके प्लेलिस्ट के नीचे उनकी प्लेलिस्ट से मैच करते हुए इंटेलिजेंट सॉन्ग सजेशन दिए जाएंगे। यह अपग्रेड संगीत प्रेमियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

इंडीकेटर

स्टैंडबाय मोड और डायनमिक आइलैंड में फ्लैशलाइट इंडीकेटर

नए अपडेट में स्टैंडबाय मोड में नया फीचर मिलेगा, जो आईफोन को लैंडस्केप स्थिति में एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देगा। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स ऐप में स्टैंडबाय डिस्प्ले में एक नया डिस्प्ले विकल्प मिलेगा। इसमें 20 सेकेंड में डिस्प्ले को बंद करने या फिर कभी न बंद करने का टॉगल मिलेगा। टॉर्च इंडिकेटर शुरुआत में आईफोन 15 प्रो के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब iOS 17.1 अपडेट के साथ यह आईफोन 14 प्रो में भी उपलब्ध होगा।

बग

बग फिक्स और आईफोन 12 की रेडिएशन समस्या का हल

iOS 17.1 अपडेट में कई बग और परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान होगा। कुछ सुधारों में मैटर लॉक के लिए बेहतरीन होम की सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा सभी डिवाइसों में सिंक होने वाली स्क्रीन टाइम सेटिंग्स, कस्टम रिंगटोन और कीबोर्ड की प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार शामिल हैं। इस नए अपडेट के साथ फ्रांस में सामने आई आईफोन 12 की ज्यादा रेडिएशन उत्पन्न करने की समस्या का भी हल होगा।