ऐपल अगले महीने लॉन्च कर सकती है ये 5 डिवाइस
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले महीने स्प्रिंग इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें कई नए डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं।
इस इवेंट में ऐपल अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और बेहतर बनाने पर ध्यान देगी। नए डिवाइस मौजूदा मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पावरफुल और फीचर-रिच होंगे।
2025 में अब तक कंपनी ने केवल ऐपल वॉच के लिए ब्लैक यूनिटी स्पोर्ट लूप पेश किया है, लेकिन अब आईफोन SE 4 और नए आईपैड मॉडल सहित कई बड़े अपग्रेड की उम्मीद है।
आईपैड
आईपैड 11 और मैकबुक एयर को मिलेगा नया अपडेट
ऐपल का सबसे किफायती आईपैड 11 भी इस बार अपडेट हो सकता है। इसे 2 साल बाद नया डिजाइन मिलने की संभावना है, जिसमें A17 प्रो चिप और ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा, मैकबुक एयर को भी इस बार नया M4 चिपसेट मिलेगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ बेहतर होगी।
आईपैड एयर में भी अपग्रेड आने की उम्मीद है, जिसमें M3 चिप और नया मैजिक कीबोर्ड शामिल हो सकता है।
आईफोन SE 4
आईफोन SE 4 होगा लॉन्च
आईफोन SE 4 इस साल का सबसे चर्चित डिवाइस हो सकता है। इसमें आईफोन 14 जैसा डिजाइन और USB-C पोर्ट होने की संभावना है।
ऐपल पहली बार इस डिवाइस में क्वालकॉम की जगह अपना इन-हाउस मॉडेम इस्तेमाल करेगी। यह फोन SE सीरीज के पिछले मॉडल्स की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल इसका नाम बदलकर 'आईफोन 16E' भी कर सकती है। इस बदलाव से यह आईफोन लाइनअप के बाकी मॉडल्स के साथ बेहतर मेल खाएगा।
स्मार्ट होम डिवाइस
ऐपल का नया स्मार्ट होम डिवाइस भी हो सकता है लॉन्च
ऐपल अपने पहले स्मार्ट होम डिवाइस पर भी काम कर रही है, जो 7-इंच के स्क्वायर डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
यह ऐसा उपकरण होगा, जिसे दीवारों या अन्य जगहों पर लगाया जा सकता है और इसे किफायती विकल्प माना जा रहा है। यह स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी को अपनाने वाले यूजर्स के लिए एक नया अनुभव ला सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इसे अगले महीने पेश कर सकती है।