ऐपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 में कर सकती है लॉन्च- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भी इन दिनों फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई योजना साझा नहीं की है कि वह अपना खुद का फोल्डेबल मोबाइल कब तक बाजार में लाएगी।
बता दें कि ऐपल इस साल सितंबर में अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है।
डिस्प्ले
फोल्डेबल आईफोन में होगी सैमसंग की डिस्प्ले
एशिया टुडे के अनुसार, ऐपल एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस पेश करने की योजना बना रही है, जिसे अस्थायी रूप से आईफोन फ्लिप नाम दिया गया है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस में सैमसंग द्वारा बनाई गई फोल्डिंग डिस्प्ले होगी। ऐपल ने इसके लिए सैमसंग के साथ अनुबंध भी किया है। डिस्प्ले बेंड एक्सिस के साथ ग्लास लेयर को पतला करने की एक विधि की रूपरेखा तैयार करता है, जिससे यह बिना टूटे मुड़ सकता है।
फीचर्स
मिलेंगे AI फीचर्स
ऐपल के फोल्डेबल आईफोन में खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के मिलने की उम्मीद है, जो यूजर्स के अनुभव और कार्यक्षमता को बेहतर बनाती हैं।
इसके अतिरिक्त, ऐपल कथित तौर पर अपने किसी एक आईफोन मॉडल के लिए कैमरा अपग्रेड पर भी काम कर रही है। यह अपग्रेड उपयोगकर्ताओं को एक यांत्रिक प्रणाली के साथ एपर्चर के आकार को नियंत्रित करने की अनुमति देगा।
फोल्डेबल आईफोन के बारे आने वाले दिनों में और जानकारी मिल सकती है।