
ऐपल लॉन्च कर सकती है 200MP कैमरा वाला आईफोन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भविष्य में 200MP कैमरा के साथ आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस हाई-रेजोल्यूशन कैमरा सेंसर का परीक्षण कर रही है। यह मौजूदा 48MP कैमरा की तुलना में बहुत बड़ी छलांग होगी।
फिलहाल आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कैमरा आने वाले प्रो लेवल आईफोन मॉडल में इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहला मॉडल
आईफोन 18 हो सकता है पहला 200MP मॉडल
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईफोन 18 प्रो वह मॉडल हो सकता है, जिसमें 200MP का कैमरा पहली बार दिया जाएगा।
हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 2025 में आने वाले आईफोन 17 प्रो में अब भी 48MP कैमरा सिस्टम ही रहने की संभावना है।
इसका मतलब है कि 200MP कैमरा अभी ऐपल की मुख्य योजना का हिस्सा नहीं है, लेकिन आने वाले वर्षों में ऐसा बदलाव संभव है।
खासियत
कैमरा में होगा ज्यादा डिटेल और बेहतर जूम
200MP कैमरा सेंसर फोटो की डिटेल, शार्पनेस और जूम क्वालिटी को काफी बेहतर बनाएगा। इससे हाई-रेजोल्यूशन प्रिंटिंग और क्रॉपिंग में भी अच्छी सुविधा मिलेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम ऐपल को सैमसंग और वीवो जैसे प्रतिस्पर्धियों के करीब लाने में मदद करेगा, जिन्होंने पहले ही अपने हाई-एंड फोन में 200MP कैमरे देना शुरू कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और वीवो X200 प्रो इसके उदाहरण हैं।