
ऐपल अगले साल लॉन्च कर सकती है OLED डिस्प्ले वाला आईपैड प्रो, मैकबुक में होगी देरी
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले साल एक नया आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है। रिसर्च फर्म ओमडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल 2024 में OLED पैनल के साथ आईपैड प्रो पेश करने के लिए तैयार है। आगामी डिवाइस को 2 स्क्रीन साइज (11 इंच और 13 इंच) में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस का उत्पादन कंपनी 2024 की पहली तिमाही में शुरू कर सकती है।
मैकबुक
OLED डिस्प्ले वाले मैकबुक में होगी देरी
OLED पैनल वाला आईपैड लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी OLED डिस्प्ले वाला मैकबुक लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। पहले कुछ रिपोर्ट में अनुमान जताया जा रहा था कि कंपनी 2024 में OLED डिस्प्ले के साथ मैकबुक को लॉन्च कर देगी। हालांकि, नवीनतम जानकारी के अनुसार, इस मैकबुक के लॉन्च होने में फिलहाल देरी हो रही है और कंपनी इसे 2027 में लॉन्च करेगी। उसी साल कंपनी इसका उत्पादन शुरू करेगी।