आईफोन 18 सीरीज के साथ फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च कर सकती है ऐपल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने पहले फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की योजना बनाई है।
यह 2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ आने की संभावना है। इस डिवाइस का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और मोटोरोला रेजर जैसा क्लैमशेल होगा, जो कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होगा।
फोल्डेबल आईफोन की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है, इस बीच ऐपल एक फोल्डेबल आईपैड भी बना रही है, जो लैपटॉप की तरह काम करेगा।
डिस्प्ले
कैसी होगी फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले?
ऐपल का फोल्डेबल आईफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो आईफोन 16 प्रो मैक्स से भी बड़ी होगी।
इसमें लगभग 7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जो उन यूजर्स के लिए बेहतर होगा, जो बड़ी डिस्प्ले के साथ पोर्टेबिलिटी चाहते हैं।
दूसरी ओर, फोल्डेबल आईपैड में 20 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जो एक डेस्कटॉप मॉनीटर जितनी बड़ी होगी और यह ऐपल के इस तकनीकी क्षेत्र में प्रमुख बनने की इच्छा को दर्शाता है।
चुनौतियां
ऐपल के लिए चुनौतियां
ऐपल को फोल्डेबल आईफोन के निर्माण में कई चुनौतियां आ रही हैं, जैसे कि डिस्प्ले पर सिलवटों को कम करना और और टिकाऊ बनाना।
कंपनी की यह रणनीति है कि वह एक प्रीमियम और विश्वसनीय उत्पाद लॉन्च करे।
हालांकि, इस प्रक्रिया में समय लग सकता है, लेकिन ऐपल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि फोल्डेबल आईफोन अपने उच्च मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखते हुए यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव दे।
योगदान
फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में ऐपल का योगदान
फोल्डेबल स्मार्टफोन का बाजार पिछले कुछ समय से धीमा पड़ा है और 2024 में इसकी वृद्धि महज 5 प्रतिशत तक रह सकती है, लेकिन ऐपल के इस क्षेत्र में कदम रखने से बाजार में फिर से जीवन आ सकता है।
इसके मजबूत ब्रांड और ग्राहक आधार के कारण, ऐपल इस सेगमेंट को नई दिशा दे सकता है। फोल्डेबल आईफोन ऐपल की गुणवत्ता और डिजाइन को फोल्डेबल तकनीक के साथ जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।