LOADING...
ऐपल अगले साल लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल आईफोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल अगले साल लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल आईफोन (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल अगले साल लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल आईफोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jun 19, 2025
03:25 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है। विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, कंपनी 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है, जो आईफोन 18 लाइनअप का हिस्सा होगा। फॉक्सकॉन 2025 के अंत तक इसका उत्पादन शुरू कर सकती है। इस डिवाइस का डिस्प्ले सैमसंग डिस्प्ले बनाएगी, जो इस क्षेत्र में पहले से आगे है। अफवाहें कहती हैं कि यह डिवाइस किताब की तरह खुलेगा और बंद भी होगा।

फीचर्स

मिल सकते हैं ये फीचर्स

इस फोल्डेबल आईफोन की स्क्रीन बंद होने पर 5.5 इंच और खुलने पर 7.8 इंच की हो सकती है। यह गैलेक्सी फोल्ड जैसे डिजाइन में आ सकता है, जो खोलने पर टैबलेट जैसा अनुभव देगा। इसका डिजाइन काफी पतला होगा, जो खुलने पर 4.5 मिमी और बंद होने पर लगभग 9 मिमी मोटा होगा। ऐपल इसका हिंज इतना बेहतर बना रहा है कि बीच की क्रीज न के बराबर दिखे, जिससे देखने का अनुभव और अच्छा होगा।

कीमत

कितनी हो सकती है कीमत?

ऐपल इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकती है और जगह की कमी के कारण फेस ID के बजाय टच ID हटाई जा सकती है। फोल्डेबल आईफोन में कुछ फीचर्स अभी तय नहीं हैं, लेकिन यह साफ है कि ऐपल इसे बहुत प्रीमियम बनाएगी। अगर कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.70 लाख रूपये से 2.20 लाख रूपये के बीच हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे महंगा आईफोन बना सकती है।