
ऐपल 2027 में कर्व डिस्प्ले वाला आईफोन कर सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल जल्द ही कर्व डिस्प्ले वाला आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027 में कंपनी एक ऐसा आईफोन ला सकती है, जिसमें फ्रंट कैमरा भी स्क्रीन के नीचे छुपा होगा और कोई कटआउट नहीं रहेगा।
ये आईफोन पूरी तरह कांच का होगा, जो चारों तरफ से घुमावदार हो सकता है। इसका डिजाइन बिल्कुल नया होगा और यह आईफोन की 20वीं सालगिरह पर एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
फोल्डेबल फोन
स्मार्ट ग्लास और फोल्डेबल फोन भी होंगे लॉन्च
2027 में ऐपल न केवल नया आईफोन बल्कि स्मार्ट ग्लास और फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी मेटा रे-बैन जैसे स्मार्ट चश्मे पर काम कर रही है और यह भी उसी साल आ सकते हैं।
इसके अलावा, लंबे समय से तैयार हो रहा फोल्डेबल आईफोन भी उस साल बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी पहनने योग्य तकनीक और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) वाले उपकरणों में और गहराई से उतरने की योजना बना रही है।
अन्य डिवाइस
AI सिरी और होम रोबोट भी होंगे खास आकर्षण
ऐपल 2027 में AI से चलने वाला होम रोबोट भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक अलग तरह का व्यक्तित्व होगा।
इसके अलावा, सिरी को भी बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसे कंपनी अपने खुद के AI मॉडल और नए सर्वर चिप्स से पावर देगी। ऐपल की इजरायली टीम इन चिप्स को तैयार कर रही है।
ये सभी बदलाव दर्शाते हैं कि कंपनी तकनीक के मामले में भविष्य की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।