Page Loader
ऐपल आईफोन 15 लॉन्च के बाद आईफोन 12 की बिक्री पर लगा सकती है रोक 
ऐपल आईफोन 15 सीरीज में 4 मॉडल्स शामिल हो सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल आईफोन 15 लॉन्च के बाद आईफोन 12 की बिक्री पर लगा सकती है रोक 

Apr 16, 2023
10:45 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आगामी आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के बाद आईफोन 15 सीरीज की बिक्री को प्रभावित होने से बचाने के लिए ऐपल आईफोन 12 और कुछ अन्य मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा सकती है।

कदम

ऐपल नई सीरीज के लॉन्च के बाद उठाती आई है ऐसे कदम 

ऐपल ने पिछले साल आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट से आईफोन 11 की बिक्री बंद कर दी थी। इस साल भी यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है और कंपनी इस साल आईफोन 12 की बिक्री बंद कर सकती है। आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भी इस साल बंद होने वाले राडार पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐपल आमतौर पर बिक्री के एक साल बाद अपने प्रो मॉडल को बंद कर देती है।