ऐपल ने M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया मैकबुक प्रो, जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल इस हफ्ते की शुरुआत से ही M4 चिपसेट से लैस अपने नए मैक डिवाइसों का अनावरण कर रही है। आईमैक और मैक मिनी के बाद कंपनी ने अब M4 चिपसेट वाले नए मैकबुक प्रो डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। नए मैकबुक प्रो मॉडल M4, M4 प्रो और M4 मैक्स चिप्स द्वारा संचालित हैं और ये 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले मॉडल में उपलब्ध हैं। नए डिवाइस रे ट्रेसिंग के साथ-साथ ऐपल इंटेलिजेंस के लिए भी सपोर्ट करते हैं।
48GB तक रैम में कर सकते हैं अपग्रेड
ऐपल के नए मैकबुक प्रो (2024) में M4, M4 प्रो और M4 मैक्स चिपसेट हैं, जो 14 CPU कोर, 32 GPU कोर और 16 न्यूरल इंजन कोर के साथ हैं। इसे 48GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज में और 128GB रैम व 8TB स्टोरेज में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 14.2-इंच और 16.2-इंच लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 1,600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। टच ID सपोर्ट वाला कीबोर्ड और नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले विकल्प भी है।
नए डिवाइस में मिलेगी 24 घंटे की बैटरी लाइफ
ऐपल के मैकबुक प्रो (2024) में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, 3 थंडरबोल्ट 5/USB 4 पोर्ट, HDMI, मैगसेफ 3, SD कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें वीडियो चैट के लिए 12MP का कैमरा नॉच में है। 14-इंच मॉडल में 70Wh और 16-इंच में 100Wh की बैटरी है, जो 140W चार्जिंग के साथ आती है। एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिल सकती है, जो लंबी वीडियो प्लेबैक सुविधा देती है।
कितनी है नए मैकबुक प्रो की कीमत?
भारत में नए मैकबुक प्रो (2024) की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपये है, जिसमें M4 चिप और 14-इंच स्क्रीन है। M4 प्रो चिप वाला 14-इंच मॉडल 1.99 लाख रुपये रुपये में उपलब्ध है। 16-इंच स्क्रीन के साथ M4 प्रो वेरिएंट 2.49 लाख रुपये और M4 मैक्स वेरिएंट 3.49 लाख रुपये रुपये में आता है। यह स्पेस ब्लैक और सिल्वर रंगों में 8 नवंबर से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर व अन्य रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।