टैबलेट शिपिंग के मामले में 2023 की पहली तिमाही में ऐपल रही सबसे आगे- रिपोर्ट
ऐपल और सैमसंग ने 2023 की पहली तिमाही में वैश्विक टैबलेट बाजार में आगे रही हैं। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भी ऐपल और सैमसंग में साल की पहली तिमाही में टैबलेट बाजार का कुल 58 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। ऐपल ने 2023 की पहली तिमाही में 35.2 प्रतिशत शेयर के साथ 1.8 करोड़ और सैमसंग ने 23.1 प्रतिशत शेयर के साथ 70.1 लाख टैबलेट की शिपिंग की।
तीसरे स्थान पर रही हुआवेई
आंकड़ों के अनुसार, हुआवेई टैबलेट शिपिंग के मामले में तीसरे पायदान पर रही और इसने 6.6 प्रतिशत शेयर के साथ करीब 20 लाख यूनिट टैबलेट की शिपिंग की। दुनियाभर में टैबलेट शिपमेंट ने 2023 की पहली तिमाही में 19.1 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की गिरावट दर्ज की, जो 3.7 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की पहली छमाही में सेल-इन शिपमेंट कम रहने की उम्मीद है क्योंकि वेंडर इन्वेंट्री क्लियर करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।