LOADING...
ऐपल ने लॉन्च किया नया 'गेम्स' ऐप, यूजर्स को मिलेगा खास गेमिंग प्लेटफॉर्म 
ऐपल ने लॉन्च किया नया 'गेम्स' ऐप (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने लॉन्च किया नया 'गेम्स' ऐप, यूजर्स को मिलेगा खास गेमिंग प्लेटफॉर्म 

Jun 10, 2025
01:22 am

क्या है खबर?

ऐपल ने गेम प्रेमियों के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है, जो गेम और दोस्तों के साथ खेलने का एक केंद्र बनेगा। इस ऐप का नाम 'ऐपल गेम्स' है, जिसमें ऐपल आर्केड, ऐप स्टोर की गेम लाइब्रेरी, गेम सुझाव और दोस्तों की सूची एक ही जगह पर मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह ऐप गेम और दोस्तों के साथ खेलने का ऑल-इन-वन डेस्टिनेशन होगा, जो आईफोन, आईपैड और मैक पर काम करेगा।

मिलेंगी नई सुविधाएं 

मिलेंगी नई सुविधाएं 

इस ऐप के जरिए यूजर अपने पसंदीदा गेम एकत्र कर सकेंगे और गेम डेवलपरों द्वारा दी गई चुनौतियों को भी पूरा कर सकेंगे। ऐप में लीडरबोर्ड जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे सिंगल प्लेयर गेम को मल्टीप्लेयर जैसा अनुभव मिलेगा। इसमें आप यह भी देख सकेंगे कि आपके दोस्त क्या खेल रहे हैं और उनके स्कोर क्या हैं। गेम प्रेमियों के लिए यह ऐप सब कुछ एक ही जगह लाने का काम करेगा।

सुविधा

गेम ओवरले की सुविधा

ऐपल ने आईपैड और मैक यूजर्स के लिए एक और सुविधा दी है, जिसे 'गेम ओवरले' कहा गया है। इसके जरिए अब गेम खेलते समय गेम सेंटर, दोस्तों की सूची और सेटिंग्स को बिना गेम रोके एक्सेस किया जा सकेगा। यह नई सुविधा गेमिंग अनुभव को अधिक सुविधाजनक और मजेदार बनाएगी। यूजर आसानी से गेम बंद किए बिना ही इन सभी विकल्पों तक पहुंच सकेंगे, जिससे गेमिंग में रुकावट नहीं आएगी।

योजना

ऐपल का गेमिंग की ओर ध्यान

ऐपल पिछले कुछ वर्षों से गेमिंग को बढ़ावा दे रही है। मैकOS सोनोमा और iOS 18 में कंपनी ने गेम मोड जोड़ा था। इसके अलावा, मैक पर विंडोज गेम चलाने के लिए ऐपल एक विशेष टूल भी दे रही है। कंपनी ने AAA गेम जैसे डेथ स्ट्रैंडिंग, रेजिडेंट ईविल सीरीज और असैसिन्स क्रीड मिराज को भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश की है, लेकिन इनकी बिक्री सीमित रही है।