LOADING...
ऐपल ने क्रिएटर स्टूडियो किया लॉन्च, एक जगह मिलेंगे सभी क्रिएटिव ऐप्स
ऐपल ने क्रिएटर स्टूडियो किया लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने क्रिएटर स्टूडियो किया लॉन्च, एक जगह मिलेंगे सभी क्रिएटिव ऐप्स

Jan 14, 2026
10:18 am

क्या है खबर?

ऐपल ने कंटेंट बनाने वालों के लिए ऐपल क्रिएटर स्टूडियो लॉन्च किया है। यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसमें वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक बनाने, इमेज एडिटिंग और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई प्रोफेशनल ऐप्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद क्रिएटर्स को स्टूडियो-लेवल टूल्स आसान तरीके से उपलब्ध कराना है। यह प्लेटफॉर्म मैक, आईपैड और आईफोन पर काम करेगा और अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

ऐप्स

कौन-कौन से ऐप्स हुए शामिल? 

ऐपल क्रिएटर स्टूडियो में फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो, पिक्सलमेटर प्रो, कीनोट, पेजेस, नंबर्स और आगे चलकर फ्रीफॉर्म जैसे ऐप्स शामिल किए गए हैं। ये सभी ऐप्स वीडियो, म्यूजिक, डिजाइन और प्रेजेंटेशन बनाने में मदद करते हैं। ऐपल का कहना है कि यह कलेक्शन नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के क्रिएटर्स के लिए उपयोगी होगा। सभी ऐप्स में नए इंटेलिजेंट फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे काम तेज और आसान हो सके।

वीडियो 

वीडियो एडिटिंग हुई ज्यादा स्मार्ट

मैक और आईपैड के लिए फाइनल कट प्रो में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब ट्रांसक्रिप्ट सर्च की मदद से लंबे वीडियो में सही डायलॉग जल्दी ढूंढे जा सकते हैं। विज़ुअल सर्च से किसी खास सीन या एक्शन को आसानी से खोजा जा सकता है। बीट डिटेक्शन फीचर म्यूजिक की रिदम के हिसाब से वीडियो एडिट करना आसान बनाता है। आईपैड में नया मोंटाज मेकर फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे कुछ सेकंड में वीडियो तैयार हो सकता है।

Advertisement

म्यूजिक

म्यूजिक और ऑडियो क्रिएशन में नए टूल 

लॉजिक प्रो में म्यूजिक बनाने के लिए कई नए इंटेलिजेंट फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें सिंथ प्लेयर और कॉर्ड ID जैसे टूल शामिल हैं, जो गाने लिखने और म्यूजिक कंपोज करने में मदद करते हैं। AI की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग को कॉर्ड प्रोग्रेशन में बदला जा सकता है। इससे मैन्युअल काम कम होता है और क्रिएटर्स तेजी से अपना म्यूज़िक तैयार कर सकते हैं। आईपैड यूजर्स को भी अब ज्यादा प्रोफेशनल म्यूजिक टूल्स मिलेंगे।

Advertisement

 प्रेजेंटेशन 

डिजाइन और प्रेजेंटेशन भी हुए पावरफुल 

पिक्सलमेटर प्रो पहली बार आईपैड पर आया है, जिसमें टच और ऐपल पेंसिल का पूरा सपोर्ट दिया गया। टच और ऐपल पेंसिल सपोर्ट से इमेज एडिटिंग और डिजाइनिंग आसान होगी। वहीं, कीनोट, पेजेस, नंबर्स और फ्रीफॉर्म में नए प्रीमियम टेम्पलेट और AI फीचर्स जोड़े गए हैं। कंटेंट हब के जरिए यूजर्स को हाई-क्वालिटी फोटो और ग्राफिक्स मिलेंगे। ऐपल का कहना है कि ये टूल्स क्रिएटिव काम को और ज्यादा प्रोफेशनल बनाएंगे।

कीमत

कीमत और उपलब्धता की पूरी जानकारी 

ऐपल क्रिएटर स्टूडियो 28 जनवरी से 399 रुपये प्रति माह या 3,999 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध होगा। नए यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा। कॉलेज स्टूडेंट्स और एजुकेटर्स के लिए यह 199 रुपये प्रति माह में मिलेगा। फैमिली शेयरिंग के तहत छह लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो और अन्य ऐप्स को अलग-अलग एक बार खरीदने का विकल्प भी दिया गया है।

Advertisement