
ऐपल 7 मई को आयोजित करेगी 'लेट लूज' लॉन्च इवेंट, ये डिवाइस होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 से पहले 7 मई को 'लेट लूज' लॉन्च इवेंट आयोजित करने का फैसला किया है।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह लॉन्च इवेंट किस डिवाइस के लिए आयोजित किया जायेगा, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसमें अपने नए आईपैड को लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस इवेंट में M3 चिपसेट वाले आईपैड प्रो और M2 चिपसेट वाले आईपैड एयर को लॉन्च करेगी।
डिवाइस
आगामी आईपैड प्रो में मिलेंगे क्या फीचर्स?
ऐपल ने करीब 18 महीने से आईपैड को अपडेट नहीं किया है, लेकिन 7 मई को आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी M3 चिपसेट वाले आईपैड प्रो मॉडल को लॉन्च कर सकती है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस आईपैड को कंपनी OLED डिस्प्ले के साथ पेश करेगी, जिससे यूजर्स को और बेहतर डिस्प्ले कलर देखने को मिलेगा। इसे 2 (11-इंच और 12.9-इंच) डिस्प्ले आकार में लॉन्च किया जा सकता है।
डिवाइस
नया आईपैड एयर भी हो सकता है लॉन्च
ऐपल ने आईपैड एयर में बीते 2 साल से अधिक समय से कोई बदलाव नहीं किया है। आगामी लेट लूज लॉन्च इवेंट में कंपनी आईपैड एयर को M2 चिपसेट के साथ लांच कर सकती है।
ऐपल के बारे में चर्चा है कि वह पहला 12.9-इंच आईपैड एयर तैयार कर रही है। यह बड़ी स्क्रीन वाले आईपैड के लिए सबसे कम खर्चीला विकल्प होगा।
इवेंट में कंपनी नया मैजिक कीबोर्ड और ऐपल पेंसिल भी पेश कर सकती है।