ऐपल OLED डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो पर कर रही काम आईपैड अगले साल होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर OLED स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो पर काम कर रही है।
विश्लेषक जेफ पु के अनुसार, कंपनी OLED स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो को बना रही है, लेकिन इसके लॉन्च होने में अभी कुछ साल का समय लग सकता है।
माना जा रहा है OLED डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो को कंपनी 14 और 16-इंच मॉडल में 2026 तक लॉन्च कर सकती है।
बता दें, वर्तमान में मैकबुक प्रो मॉडल मिनी-LED डिस्प्ले के साथ आते हैं।
खासियत
OLED डिस्प्ले की क्या है खासियत?
OLED पैनल मिनी-LED की तुलना में पतले और अधिक हल्के हो सकते हैं, जो उन्हें किसी भी डिवाइस के डिजाइन के लिए एकदम सही बनाते हैं।
OLED डिस्प्ले LCD और LED के मुकाबले बेहतर डीप ब्लैक और वाइब्रेंट कलर भी ऑफर करते हैं।
ऐपल ने आईफोन X के बाद से आईफोन में OLED डिस्प्ले का उपयोग किया है।
उम्मीद है कि कंपनी अगले साल OLED डिस्प्ले वाले 11-इंच और 12.9-इंच आईपैड प्रो लॉन्च करेगी।
कमी
OLED डिस्प्ले की कमियां
OLED डिस्प्ले मिनी-LED की तुलना में महंगी होती है, जिससे OLED डिस्प्ले वाले डिवाइस की कीमत भी अधिक होती है।
इसमें स्क्रीन बर्न-इन का अधिक खतरा होता है। बर्न-इन तब होता है, जब एक स्थिर इमेज लंबे समय तक डिस्प्ले पर बनी रहे।
इन कुछ कमियों के बावजूद कंपनी मैकबुक प्रो के साथ-साथ OLED डिस्प्ले वाले मैकबुक एयर पर भी काम कर रही है।
फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।