ऐपल कैमरे वाले एयरपॉड्स पर कर रही काम
टेक दिग्गज ऐपल कंपनी इन दिनों एयरपॉड्स के एक नए मॉडल पर काम कर रही है। टेक विश्लेषक मिंग-ची कुओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल पॉड्स के एक ऐसे मॉडल को पेश करने की योजना बना रही, जिसमें कैमरा भी दिया जाएगा। नए एयरपॉड्स में कथित तौर पर एक इन्फ्रारेड कैमरा शामिल होगा, जो आईफोन और आईपैड पर फेस ID में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक के समान है।
2026 तक शुरू होगा उत्पादन
कुओ का कहना है कि इन कैमरा-लैस एयरपॉड्स को स्थानिक ऑडियो के यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने और स्थानिक कंप्यूटिंग में ऐपल के प्रवेश को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस डिवाइस का 2026 तक बड़े पैमाने पर उत्पादन करना शुरू करेगी, जिसमें करीब 1.5 साल से अभी अधिक समय है। आगामी एयरपॉड्स की कीमत और अन्य फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
ऐपल वॉच 10 में मिलेगी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर
टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल वॉच 10 में कंपनी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर दे सकती है। इसका मतलब है कि आप अपनी कलाई से ही अपने ब्लड प्रेशर पर नजर रख पाएंगे। आगामी वॉच शायद आपको शुरू में सटीक ब्लड प्रेशर रीडिंग न दे, लेकिन यह आपको समय के साथ अपने ब्लड प्रेशर में होने वाले बदलावों को ट्रैक करने में मदद कर सकता है। ऐपल वॉच 10 को जल्द लॉन्च किया जाएगा।