
ऐपल 2 नए विजन प्रो हेडसेट पर कर रही काम, जानिए क्या होगी खासियत
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल अपने ने अपने मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो की धीमी बिक्री के बाद अब 2 नए मॉडल पर काम शुरू किया है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक मॉडल हल्का और सस्ता होगा, ताकि पहले मॉडल की वजन और कीमत को लेकर हुई आलोचना को कम किया जा सके। वहीं, दूसरा मॉडल ऐसा होगा, जो सीधा मैक से कनेक्ट होगा।
ऐपल इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और नए वर्जन को बेहतर बनाने की कोशिश में है।
खासियत
मैक से जुड़ने वाला नया विजन प्रो मॉडल
ऐपल का एक नया विजन प्रो मॉडल यूजर्स को मैक से सीधे जुड़ने की सुविधा देगा। इससे वे मैक डिस्प्ले पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे और एंटरप्राइज ऐप्स आसानी से चला सकेंगे।
ऐपल पहले भी AR ग्लास में इस फीचर पर विचार कर चुकी थी, लेकिन अब इसे विजन प्रो के जरिए लागू कर रहा है। यह सिस्टम अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ काम करेगा, जिससे अनुभव और बेहतर होगा।
लक्ष्य
टिम कुक का सपना
ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक का लक्ष्य है कि वे ऐसा प्रोडक्ट बनाएं, जिसे लोग रोज पहन सकें।
उनका सपना हल्के और आरामदायक AR ग्लास तैयार करना है। विजन प्रो के ये नए वर्जन उसी दिशा में उठाए गए कदम हैं।
ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, टिम कुक इस बात पर अड़े हैं कि ऐपल को मेटा से पहले एक शानदार और लीडिंग प्रोडक्ट बाजार में लाना चाहिए।