Page Loader
ऐपल बना रही नया हेल्थ ऐप, यूजर्स को मिलेगा AI डॉक्टर 
ऐपल बना रही AI डॉक्टर वाला नया हेल्थ ऐप (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल बना रही नया हेल्थ ऐप, यूजर्स को मिलेगा AI डॉक्टर 

Mar 31, 2025
09:04 am

क्या है खबर?

ऐपल अपने स्वास्थ्य ऐप को उन्नत करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित कोचिंग फीचर पर काम कर रही है। प्रोजेक्ट मलबेरी के तहत इस फीचर में AI कोच यूजर्स को उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए व्यक्तिगत सलाह देगा। यह फीचर हृदय गति, रक्त ऑक्सीजन और कैलोरी बर्न जैसे डाटा का विश्लेषण करेगा। ऐपल का लक्ष्य अपने डिवाइस को स्वास्थ्य उपकरणों में बदलना है, जिससे यूजर्स अपने स्वास्थ्य से जुड़ी गहरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

 काम 

AI डॉक्टर की तरह करेगा काम नया स्वास्थ्य कोच 

ऐपल का नया AI कोच स्वास्थ्य डाटा की व्याख्या कर यूजर्स को सुझाव देगा, ठीक वैसे ही जैसे एक डॉक्टर मार्गदर्शन देता है। यह AI कोच चिकित्सकों के डाटा पर प्रशिक्षित किया जा रहा है और इसमें भोजन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी। ऐपल इस सेवा को 'हेल्थ+' नाम दे सकती है। इस तकनीक से यूजर्स को उनकी जीवनशैली में सुधार के लिए वैज्ञानिक आधार पर सुझाव मिलेंगे, जिससे वे स्वास्थ्य समस्याओं को पहले ही समझ और संभाल सकेंगे।

प्रभाव

स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐपल का बढ़ता प्रभाव 

CEO टिम कुक के नेतृत्व में ऐपल स्वास्थ्य टेक्नोलॉजी में तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐपल वॉच पहले ही एक उन्नत हेल्थ ट्रैकर के रूप में जानी जाती है। हाल ही में लॉन्च हुए पावरबीट्स प्रो 2 में हृदय गति सेंसर जोड़ा गया है, जिससे भविष्य में एयर पॉड्स में भी यह सुविधा देखने को मिल सकती है। ऐपल कथित तौर पर ऐपल वॉच के लिए एक गैर-आक्रामक ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है।