LOADING...
ऐपल ChatGPT से प्रतिस्पर्धा के लिए बना रही खुद का AI चैटबॉट- रिपोर्ट
ऐपल बना रही खुद का AI चैटबॉट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ChatGPT से प्रतिस्पर्धा के लिए बना रही खुद का AI चैटबॉट- रिपोर्ट

Aug 04, 2025
08:32 am

क्या है खबर?

ऐपल भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आगे निकलना चाह रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए कंपनी ने 'आंसर, नॉलेज एंड इंफॉर्मेशन' नामक एक टीम बनाई है। इसका मकसद ChatGPT जैसा एक सरल चैटबॉट बनाना है। यह टीम एक ऐसा AI टूल विकसित कर रही है, जो यूजर्स के सवालों का जवाब दे सके। यह ऐपल की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह दूसरों से पहले नहीं, बल्कि सबसे अच्छा बनाना चाहता है।

नजरिया

ऐपल का बदला नजरिया

पहले ऐपल AI क्षेत्र में काफी पीछे माना जा रहा था, लेकिन अब कंपनी की सोच में बदलाव आया है। पहले कंपनी ने खुद AI चैटबॉट बनाने की बजाय OpenAI के साथ साझेदारी की थी और सिरी में ChatGPT का इस्तेमाल किया था। अब ऐपल की नई टीम खुद AI खोज अनुभव तैयार कर रही है। यह वेब को खंगालकर यूजर्स को सीधे जवाब दे सकेगा। इसका इस्तेमाल सिरी, सफारी और स्पॉटलाइट जैसे फीचर्स में भी किया जा सकता है।

तैयारी

AI में नया अनुभव देने की तैयारी

ऐपल की इस टीम का नेतृत्व रॉबी वॉकर कर रहे हैं, जो सिरी प्रमुख रह चुके हैं। वह उन लोगों की भर्ती कर रहे हैं, जिन्हें सर्च इंजन और एल्गोरिदम का अच्छा अनुभव हो। ऐपल का मकसद नया और बेहतर खोज अनुभव देना है, जो चैटबॉट की तरह काम करे। यह एक अलग ऐप के रूप में आ सकता है या मौजूदा ऐप्स में शामिल हो सकता है। इससे ऐपल अपने यूजर्स को स्मार्ट और आधुनिक AI सुविधा दे सकेगी।

दिक्कतें

AI योजनाओं में आ रही दिक्कतें

ऐपल को अपनी AI योजनाओं में कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस साल की शुरुआत में उसने सिरी को अपडेट करने की योजना टाल दी थी और सिर्फ़ इतना कहा था कि यह अगले साल आएगा। इसके बावजूद ऐपल पीछे नहीं हटना चाहता। कंपनी AI प्रोग्राम को तेज करने के लिए नए अधिग्रहण करने को तैयार है। इससे पता चलता है कि ऐपल भी AI की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहता।