आईफोन यूजर्स पर है पेगासस जैसे स्पाइवेयर हमले का खतरा, ऐपल ने जारी की चेतावनी
टेक दिग्गज ऐपल ने भारत समेत दुनिया के 97 देश में साइबर हमले के खतरे को लेकर आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। कंपनी द्वारा 10 जुलाई को कहा गया है कि यूजर्स के डिवाइस पर पेगासस जैसे स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से हमला किया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा है कि ऐपल ने उन्हें उनके फोन पर संभावित हैक के बारे में सूचित किया है।
स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर कैसे है खतरनाक?
अपने 10 जुलाई के नोटिफिकेशन में ऐपल ने लक्षित आईफोन यूजर्स को यह भी बताया कि उनके डिवाइस पर माउंट किए गए हमलों के लिए लाखों डॉलर खर्च होते हैं और बहुत कम लोगों के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से तैनात किए जाते हैं। इस तरह के स्पाइवेयर की मदद से जालसाज आईफोन यूजर के कॉल और मैसेज को सुन और देख सकते हैं। इसके साथ ही जालसाज यूजर के मीडिया फाइल्स तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
स्पाइवेयर हमले से कैसे बचें?
स्पाइवेयर हमले से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान ऐप को अपने आईफोन में इंस्टॉल ना करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें और किसी ऐप को हमेशा ऐपल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे और उसे हमेशा बनाएं। अपने आईफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें और हो सके तो ऑटो अपडेट को ऑन रखें।