
आईफोन 17 प्रो में मिल सकते हैं ये कैमरा अपग्रेड
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल सितंबर में अपने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के प्रो मॉडल में कैमरा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मॉडल में नया टेलीफोटो लेंस, प्रोफेशनल कैमरा ऐप और बेहतर फिजिकल कंट्रोल बटन शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर ऐसे कोई संकेत अभी नहीं दिए गए है।
लेंस
नया टेलीफोटो लेंस और कैमरा ऐप
रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 17 प्रो में नया टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 8x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करेगा। यह मौजूदा 5x जूम से बेहतर होगा और मूवेबल जूम सिस्टम से लैस हो सकता है। इसके साथ ही, फोटो और वीडियो के लिए एक नया प्रोफेशनल कैमरा ऐप भी आने की संभावना है, जो हॉलिडे, कीनो और फिल्मीक प्रो जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को चुनौती देगा और यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
बटन
कैमरा बटन और नए रंग का मिल सकता है विकल्प
आईफोन 17 प्रो में एक अतिरिक्त कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया जा सकता है। यह नया बटन फोन के ऊपर की तरफ हो सकता है, जो यूजर्स को कैमरा सेटिंग्स तक जल्दी पहुंचने में मदद करेगा। इसके अलावा, इस मॉडल में नया 'कॉपर' जैसा रंग विकल्प देखने को मिल सकता है और ऐपल का लोगो फोन की पीठ के बीचोंबीच दिया जा सकता है, जो इसे और भी प्रीमियम लुक देगा।
रिकॉर्डिंग
वीडियो रिकॉर्डिंग पर जोर देगा नया मॉडल
ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमन के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो के साथ ऐपल इस बार वीडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाने पर ज्यादा ध्यान दे सकती है। कंपनी का लक्ष्य व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को आईफोन की तरफ आकर्षित करना है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नया कैमरा ऐप फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा, जो पहले सिर्फ थर्ड-पार्टी ऐप्स में ही उपलब्ध थी।