ऐपल ने पेश किया AI इमेज एडिटिंग टूल, यूजर्स कर सकेंगे ये काम
ऐपल भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही है। ऐपल के शोधकर्ताओं ने हाल ही में MGIE नामक एक नया AI मॉडल पेश किया है, जो यूजर्स को किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बिना फोटो में बदलाव करने की अनुमति देता है। MGIE मॉडल पर ऐपल ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ काम किया है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के माध्यम से तस्वीर को रीसाइज कर सकता है और फिल्टर जोड़ सकता है।
इस AI टूल से क्या-क्या किया जा सकता है?
इमेज एडिटिंग मॉडल MLLM की मदद से सरल और अधिक जटिल एडिटिंग कार्यों को किया जा सकता है। यह किसी तस्वीर के किसी खास हिस्से को संशोधित करके उन्हें एक अलग आकार देने में और तस्वीर के ब्राइटनेस को बढ़ाने में सक्षम है। यह AI टूल मल्टीमॉडल लैग्वेज मॉडल के 2 अलग-अलग उपयोगों को मिलाकर काम करता है। जल्द ही सभी यूजर्स इस AI इमेज एडिटिंग मॉडल का उपयोग कर सकेंगे।
AI के क्षेत्र में और काम करेगी ऐपल
ऐपल वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और गूगल की तरह जेनरेटिव AI के क्षेत्र में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। हालांकि, ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने कहा है कि कंपनी इस साल अपने उपकरणों में और अधिक AI फीचर्स को जोड़ना चाहती है। इससे पहले दिसंबर में ऐपल शोधकर्ताओं ने ऐपल सिलिकॉन चिप्स पर AI मॉडल को प्रशिक्षित करना आसान बनाने के लिए MLX नामक एक ओपन-सोर्स मशीन लर्निंग फ्रेमवर्क जारी किया था।