आईफोन कैमरा के कलपुर्जे बना सकती टाइटन या मुरुगप्पा, ऐपल कर रही बातचीत
ऐपल अपने आईफोन के कैमरा मॉड्यूल के कलपुर्जे बनाने के लिए मुरुगप्पा ग्रुप और टाटा समूह की कंपनी टाइटन के साथ बातचीत कर रही है। भारत में अभी आईफोन के कई मॉडल असेंबल होते हैं, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के लिए कोई भारतीय आपूर्तिकर्ता नहीं है। अगर यह बातचीत सिरे चढ़ती है तो जल्द ही टाइटन या मुरुगप्पा ग्रुप में यह काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले 5-6 महीने में इस दिशा में अंतिम फैसला हो जाएगा।
दोनों ही कंपनियों के पास लंबा अनुभव
इकोनॉमिक टाइम्स ने मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि कैमरा मॉड्यूल एक बेहद जटिल कलपुर्जा होता है और यह भारत में ऐपल के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बता दें कि टाइटन के पास अपने घड़ियों और गहनों के लिए प्रीसिजन कलपुर्जे बनाने का लंबा अनुभव है, वहीं मुरुगप्पा ग्रुप भी एक पुराना व्यवसायिक घराना है और उसने 2022 में कैमरा मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी मोशाइन इलेक्ट्रॉनिक्स में हिस्सेदारी खरीदी थी।
भारत से आपूर्ति बढ़ाना चाहती है ऐपल
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ऐपल अपनी कम से कम आधी आपूर्ति श्रृंखला को भारत में शिफ्ट करने की सोच रही है। इसके अलावा अगले 3 सालों में वह मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं से लिये जाने वाले सामान की मात्रा भी 50 प्रतिशत बढ़ाना चाहती है। इससे चीन पर उसकी निर्भरता कम होगी। कुछ जानकारों का कहना है कि ऐपल भारत में कैमरा मॉड्यूल की असेंबली से शुरुआत कर सकती है।