Page Loader
ऐपल ने भविष्य के एयरपॉड्स के लिए दायर किया पेटेंट, मिलेगा यह ऑडियो फीचर 
एयरपॉड्स के नए फीचर के साथ यूजर्स को एक ही इमर्सिव ऑडियो प्राप्त होगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने भविष्य के एयरपॉड्स के लिए दायर किया पेटेंट, मिलेगा यह ऑडियो फीचर 

Apr 09, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने भविष्य के एयरपॉड्स के लिए नए अपग्रेड पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेडमार्क एंड पेटेंट ऑफिस (USPTO) में 'मेजरमेंट ऑफ वर्चुअल लिसनिंग एनवायरनमेंट' तकनीक का पेटेंट दायर किया है, जिससे भविष्य के एयरपॉड्स की संभावित विशेषता का पता चलता है। इस तकनीक का उद्देश्य एनवायरमेंट को डायनामिक रूप से एडजस्ट करके यूजर्स के सुनने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

तकनीक

कैसे काम करता है नया तकनीक?

यह तकनीक उपलब्ध सेंसर, माइक्रोफोन और डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग यूनिट का उपयोग कर हेडसेट को यह पहचानने में मदद करता है कि आप कार, ट्रेन, कमरा, कार्यालय या कहां पर हैं। यह ध्वनि दबाव को एडजस्ट करेगा, एनवायरमेंटल प्रभाव को कॉपी करेगा और सोर्स ऑडियो या वीडियो की ध्वनि को ट्यून करेगा। इस प्रक्रिया से यूजर को एक ही इमर्सिव ऑडियो प्राप्त होगा और वह अपने पसंदीदा ऑडियो फाइल का आनंद बेहतर क्वालिटी में ले सकेंगे।