Page Loader
ऐपल 15 अक्टूबर से ला रही है त्योहारी सेल, ग्राहकों को मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर 
ऐपल ने 15 अक्टूबर को त्योहारी ऑफर शुरू कर रही है (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल 15 अक्टूबर से ला रही है त्योहारी सेल, ग्राहकों को मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर 

लेखन रजनीश
Oct 13, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

ऐपल की आगामी बहुप्रतीक्षित त्योहारी सीजन की बिक्री के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। कंपनी का यह त्योहारी ऑफर 15 अक्टूबर को शुरू होगा। ऐपल ने टीजर के जरिए लोगों को शानदार बचत के लिए तैयार रहने को कहा है। कंपनी के ये ऑफर ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर मिलेंगे। ये ऑफर ऐपल के दिल्ली और मुंबई वाले ऑफलाइन स्टोर पर मिलेंगे या नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं आई है। आइए इन ऑफर के बारे में जानते हैं।

ऐपल

ऐपल की तरफ से दिए जाएंगे ये ऑफर

ऐपल के मुताबिक, उसके त्योहारी ऑफर के तहत आईफोन, एयरपॉड्स या होमपॉड खरीदने पर ग्राहकों को 6 महीने तक के लिए बिल्कुल मुफ्त में ऐपल म्यूजिक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को अपने एयरपॉड्स, एयरटैग, सेकेंड जनरेशन वाली ऐपल पेंसिल और आईपैड आदि को पर्सनलाइज कराने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत ग्राहक अपने इन प्रोडक्ट पर पसंदीदा इमोजी, नाम या नंबर आदि को मुफ्त में पर्सनलाइज करा सकते हैं।

ऑफर

EMI और एक्सचेंज की सुविधा

ऑफर के तहत ग्राहकों को अधिकांश बैंकों के जरिए 3 या 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI के साथ सुविधाजनक मासिक किश्तों का विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक यदि अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर ऐपल का नया डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो 'ऐपल ट्रेड इन' प्रोग्राम भी है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस को स्वीकार करता है। इससे नई खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को तुरंत क्रेडिट प्राप्त होगा।

ट्रेड

एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इतना है अधिकतम क्रेडिट

ऐपल ट्रेड इन एक्सचेंज ऑफर जैसा ही है। यदि ग्राहक अपने पुराने एंड्रॉयड डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो ऐपल 37,000 रुपये तक का क्रेडिट ऑफर करती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा एक्सेंज किए जाने वाले डिवाइस का क्रेडिट मूल्य पूरी तरह से फोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। एक बात यह भी ट्रेड इन का लाभ ऐपल के चुनिंदा प्रोडक्ट के लिए ही सीमित है।

जानकारी

आईफोन के मॉडल के हिसाब से है एक्सचेंज वैल्यू

ऐपल पुराने आईफोन के लिए 67,800 रुपये तक का क्रेडिट ऑफर कर रही है। इतनी छूट के लिए आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे नए मॉडल को एक्सचेंज करना होगा। पुराने आईफोन 7 के लिए एक्सचेंज वैल्यू सिर्फ 6,080 रुपये तक सीमित है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल के आगामी त्योहारी बिक्री ऑफर के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और बिग बिलियन डेज जैसे ऑफर के तहत आईफोन पर छूट दे रहे हैं। 128GB स्टोरेज वाले आईफोन 14 की बिक्री फ्लिपकार्ट 56,900 रुपये में कर रही है। अमेजन पर आईफोन 13 सिर्फ 49,499 रुपये में उपलब्ध है। आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ और बेहतर डील हासिल कर सकते हैं।